नोएडा। ग्रेटर नोएडा में खेत में गेहूं की फसल की रखवाली करने गए एक किसान की रंजिश में हत्या करने वाले 4 अभियुक्तों को आज थाना बादलपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद की। इस घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा ने 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते 17 जनवरी को एक शख्स ने थाना बादलपुर पुलिस को सूचना दी गई कि उसके चाचा कृष्णपाल पुत्र स्व. समर सिंह व गांव के ही सुन्दर पुत्र भोरन लाल अपने-अपने खेतों में गेंहू की फसल की रखवाली करने गये थे। इसी दौरान किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके सिर पर ईंट मार दी गयी जिसमें कृष्णपाल की मृत्यु हो गयी तथा सुन्दर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के सफल अनावरण के लिये दो स्थानीय पुलिस टीम व सीआरटी टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा लगभग 150 सीसीटीवी से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया। जिसमें पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई।
डीसीपी ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 अभियुक्त मनीष पुत्र धर्मेन्द्र, अमित पुत्र दिनेश, आकाश पुत्र करतार सिह तथा अभिषेक उर्फ सेकु पुत्र भारत को राजतपुर अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मनीष के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा अभियुक्त अमित आदि से एक आधार कार्ड (मृतक कृष्णपाल का) बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्त मनीष व उसके साथी 17 जनवरी 2026 को बम्बावड रोड़ पर शाम को शराब आदि का सेवन कर रहे थे। जब शराब पीने के बाद ग्राम बम्बावड से गांव कुड़ी खेड़ा की तरफ खडंजा मार्ग से आ रहे थे तभी बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेन्सर की तेज आवाज होने पर मृतक कृष्णपाल द्वारा मनीष को टोका गया तो अभियुक्त मनीष उपरोक्त द्वारा गुस्से में मृतक कृष्णपाल को अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी। इसी बात को लेकर अभियुक्त मनीष व मृतक कृष्णपाल में हाथापाई होने लगी। अन्य अभियुक्त अमित व आकाश भी मृतक कृष्णपाल व सुन्दर पुत्र भोरन लाल के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें अभियुक्त मनीष द्वारा मृतक कृष्णपाल के मुंह पर जोर से प्रहार किया गया। जिसमें मृतक कृष्णपाल खडंजे पर गिर गया और उसका सिर खंडजे की ईंटों पर लगने के कारण वह अचेत हो गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मनीष द्वारा खडंजे पर लगी ईंट उखाड़ कर सुन्दर के सिर पर पीछे से वार किया गया जिससे सुन्दर भी अचेत होकर गिर गया था। यह देकर अभियुक्तगण मौके से भाग गये तथा अभियुक्त मनीष घायल सुन्दर का मोबाइल तोड़कर अपने साथ ले गया तथा अभियुक्त अमित मृतक कृष्णपाल का आधार कार्ड घटनास्थल से उठाकर अपने साथ ले गया था।
टिप्पणियां