फूट-फूटकर रोती दिखीं भोजपुरी एक्टर की पत्नी, लखनऊ पहुंचीं तो पुलिस ने रोक लिया, जानें पूरा मामला

लखनऊ। भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रही तनातनी अब और गहराती नजर आ रही है। रविवार को पति से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं ज्योति सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की, जिससे वे फूट-फूटकर रोती नजर आईं।
पुलिस अधिकारी से पूछते हुए ज्योति ने सवाल किया कि वे किस मामले में उन्हें लेकर जा रही हैं। इस दौरान ज्योति के साथ एक महिला वकील से फोन पर बात भी करती दिखीं।
मालूम हो कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। कुछ दिन पहले ज्योति ने सोशल मीडिया पर पवन सिंह और उनके परिवार से लखनऊ आकर मिलने की अपील की थी और कहा था कि वे दो दिन तक इंतजार करेंगी। उन्होंने लिखा था, "बहुत सारी बातें और महत्वपूर्ण निर्णय आपके साथ करने हैं, कृपया मुझसे जरूर मिलिए।"
पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, जो एक साल बाद आत्महत्या कर गई थीं। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की, लेकिन कुछ महीनों में ही उनके रिश्तों में दरार आ गई।
अब लखनऊ पहुंचीं ज्योति के साथ हुई इस घटना ने उनके दुख और मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, जो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।