मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को राज्य पुलिस मुख्यालय में आयोजित साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 के शुभारंभ में शिरकत की। महिला-प्रधान हिट फ्रेंचाइज़ी मर्दानी में एक सशक्त पुलिस अधिकारी का किरदार निभा चुकीं रानी ने इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव इक़बाल सिंह चहल (आई पी एस) के साथ मंच साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान रानी ने महिलाओं और बच्चों पर बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर गंभीर चिंता जताई और महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल की सराहना करते हुए उन्हें "अनसुने नायक" कहा, जो डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने में निरंतर जुटे हैं।
अपने संबोधन में रानी मुखर्जी ने कहा, “साइबर अवेयरनेस मंथ के उद्घाटन का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मानजनक है। फिल्मों में मैंने अक्सर अन्याय से लड़ने वाले किरदार निभाए हैं और आज यहाँ खड़े होकर मुझे लगता है कि वह सफर कहीं न कहीं हकीकत से जुड़ जाता है। दरअसल, मैं मर्दानी 3 की शूटिंग से सीधे यहाँ पहुँची हूँ, इसलिए यह क्षण बेहद खास है।”
उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध हमारे घरों के भीतर खामोशी से पनप रहे हैं। “एक महिला और माँ होने के नाते मैं जानती हूँ कि जागरूकता कितनी ज़रूरी है। जब परिवार सतर्क रहते हैं और जानते हैं कि मदद कहाँ से मिलेगी, तभी वास्तविक सुरक्षा संभव है।”
रानी ने आगे राज्य सरकार की हेल्पलाइन (1930 और 1945) पर विशेष जोर दिया। उनके अनुसार ये नंबर नागरिकों के लिए जीवनरेखा साबित हो रहे हैं। “एक कलाकार के रूप में मैं कहानियों को पर्दे पर जीवंत करती हूँ, लेकिन एक नागरिक और माँ होने के नाते मैं चाहती हूँ कि कोई भी बच्चा या महिला अकेले डर का सामना न करे।”
अपने भाषण के अंत में रानी ने सभी से सतर्क रहने, आवाज़ उठाने और एक सुरक्षित डिजिटल समाज बनाने के संकल्प में भागीदार बनने की अपील की।
रानी मुखर्जी अब अपनी अगली फिल्म मर्दानी 3 में दिखाई देंगी, जो यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है। फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी।