राजगढ़ में काली माता प्रतिमा विसर्जन के दौरान क्रेन पलटी, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में नवरात्र के समापन के बाद एक बड़ा हादसा देखने को मिला। गुरुवार को दुर्गा पूजा के पश्चात काली माता की 15 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए इस्तेमाल की जा रही क्रेन अचानक पलट गई। क्रेन पलटते ही प्रतिमा भी जमीन पर गिर गई और बुरी तरह टूट गई। क्रेन पलटने की घटना देख आसपास मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में क्रेन ड्राइवर को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी भी श्रद्धालु को गंभीर चोटें नहीं आईं।
विसर्जन के लिए क्रेन का सहारा लिया गया था
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
घटना की शुरुआत सुबह करीब 11 बजे हुई। जैसे ही झांकी समिति के लोग 15 फीट ऊंची प्रतिमा को क्रेन के सहारे तालाब के किनारे ले गए, प्रतिमा का वजन ज्यादा होने के कारण क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में प्रतिमा भी टूट गई, लेकिन किसी श्रद्धालु की जान बची। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग सुरक्षा की दृष्टि से दूर भागे। ड्राइवर को क्रेन के अंदर से सुरक्षित निकाला गया और उसे मामूली चोटें आईं।
हादसे के बाद प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस हादसे के बाद प्रशासन ने कहा कि भविष्य में विशाल मूर्तियों के विसर्जन के समय और अधिक सावधानी बरती जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे अवसरों पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें और स्वयं को खतरे में न डालें। प्रशासन ने यह भी बताया कि इस घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।