नवसारी के स्कूल में 9वीं के छात्र को शिक्षक के 7 थप्पड़! बच्चे के गाल पर सूजन, इलाज के बाद अभिभावकों का फूटा गुस्सा
Gujarat News: गुजरात के नवसारी के भक्ताश्रम इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 9 के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि फिजिक्स शिक्षक जयदीप शाह ने क्लास में हुई हल्की मस्ती को गंभीर अपराध मानते हुए छात्र को लगातार सात थप्पड़ जड़ दिए। थप्पड़ों की मार इतनी तेज थी कि छात्र के गाल लाल हो गए और उस पर उंगलियों के निशान तक उभर आए।
दो छात्रों की हंसी-मजाक पर भड़के शिक्षक
थप्पड़ मारकर बोला- "जलन हो रही है न?”
घटना के बाद शिक्षक ने घायल छात्र को चेहरा धोकर आने को कहा। जब छात्र वापस लौटा तो शिक्षक ने अजीब अंदाज में पूछा-“जलन हो रही है ना?” दर्द से कराह रहे छात्र ने ‘हां’ में जवाब दिया। गाल पर सूजन और तेज दर्द की वजह से परिजनों ने उसे नवसारी सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।
आरोप के बावजूद पुलिस शिकायत नहीं
छात्र के माता-पिता ने घटना को गंभीर मानते हुए स्कूल प्रबंधन के सामने जोरदार विरोध जताया। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। परिजनों ने कहा कि बच्चे के साथ हुई इस मारपीट ने उसे मानसिक रूप से भी डरा दिया है।
शिक्षक पर कार्रवाई की तैयारी
स्कूल के प्रधानाचार्य परिमल पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक जयदीप शाह को बुलाकर सख्त फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शिक्षक को लगा कि बच्चों की मस्ती से कोई घायल हो सकता है, इसलिए उसने “बच्चे की भलाई” के लिए थप्पड़ मारे। हालांकि विरोध बढ़ने पर स्कूल ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी और आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है।
