जोधपुर जेल के बाहर वांगचुक समर्थक तिरंगा लेकर पहुंचा, पुलिस ने हिरासत में लिया

Rajasthan News: जोधपुर: लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में शनिवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ निवासी विजयपाल जोधपुर जेल के बाहर हाथ में तिरंगा लेकर पहुंच गया। विजयपाल ने खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बताया और वांगचुक की रिहाई के लिए नारेबाजी की।
‘ऐसा सलूक नहीं होना चाहिए’
पुलिस ने किया हिरासत में
स्थानीय रातानाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही विजयपाल को हिरासत में ले लिया गया। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि हिरासत में विजयपाल से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विजयपाल पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश-सह मंत्री रह चुका है।
एक्टिविस्ट वांगचुक की जोधपुर जेल में तबादला
गृह मंत्रालय के निर्देश पर वांगचुक को लद्दाख से जोधपुर की सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया था। जोधपुर जेल देश की सबसे सुरक्षित जिलों में गिनी जाती है और यहाँ कई कुख्यात अपराधियों के साथ राजनीतिक और सेलिब्रिटी बंदी भी रह चुके हैं।
जोधपुर जेल का ऐतिहासिक महत्व
इस जेल में प्रो सैफुद्दीन सोज, अब्दुलगनी लोन, हरचरण सिंह लोंगेवाला के साथ-साथ सलमान खान और आसाराम भी रह चुके हैं। यह स्थान अपनी सुरक्षा और सख्ती के लिए जाना जाता है।