दीपावली की रात देहरादून में आतिशबाजी से मचा हड़कंप: 12 जगहों पर लगी आग, दो कारें जलकर खाक!


नहीं हुई जनहानि की घटना

धर्मावाला से पटेलनगर तक आगजनी की घटनाओं की श्रृंखला
शाम 07:32 बजे धर्मावाला क्षेत्र में आतिशबाजी के कारण एक दुकान में आग लगी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। इसके बाद 08:25 बजे निरंजनपुर सब्जी मंडी में छत पर रखे प्लास्टिक कैरेटों में आग लग गई, जिससे इलाके में धुआं फैल गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। इसके तुरंत बाद हरभजवाला और पटेलनगर में कबाड़ की दुकानों में आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि त्वरित कार्रवाई से सभी घटनाओं पर काबू पा लिया गया।
कारें भी बनीं शिकार
रात करीब 09:50 बजे सरस्वती बिहार स्थित एक घर में आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से पर्दे और घरेलू सामान जल गए। इसके बाद 10:12 बजे चंद्रबनी, 11:10 बजे जीएमएस रोड, और 11:25 बजे राजीव नगर में आग की घटनाएं दर्ज की गईं। जीएमएस रोड पर खड़ी कार के नीचे पटाखा जाने से कार जलकर खाक हो गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। देर रात 12:35 बजे नेहरू ग्राम के पाली हाउस में आग लगी, जिसमें पूरा घर जल गया। वहीं 01:42 बजे सरस्वती विहार में दूसरी कार में भी आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से बुझाया।
फायर ब्रिगेड का जागरूकता अभियान बना सुरक्षा कवच
देहरादून फायर ब्रिगेड ने दीपावली से एक माह पहले ही लोगों को पटाखों के सुरक्षित उपयोग के लिए जागरूक करना शुरू कर दिया था। स्कूलों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में जागरूकता रैलियां निकाली गईं। इसी का असर रहा कि इस बार कुल 12 आग की घटनाएं दर्ज हुईं, जबकि पिछले साल यह संख्या 20 से अधिक थी। अधिकारियों ने बताया कि यदि नागरिक ऐसे ही सतर्कता दिखाते रहे, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं में और कमी लाई जा सकती है।