दुबई के ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का आकस्मिक निधन, गर्लफ्रेंड शिवानी परिहार ने इमोशनल श्रद्धांजलि दी
Anunay Sood Death: दुबई बेस्ड ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन के कारण की अभी पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर उनकी अचानक मौत ने प्रशंसकों और फॉलोअर्स में शोक की लहर दौड़ा दी है।
शिवानी परिहार ने दी इमोशनल श्रद्धांजलि
साझा की गई तस्वीर में नजर आई दोनों की खास बॉन्डिंग
शिवानी ने पोस्ट में अनुनय के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों फ्लाइट में एक-दूसरे के बगल में बैठे दिखाई दे रहे हैं। शिवानी आंखें बंद कर अनुनय के कंधे पर सिर टिकाए हुईं हैं। तस्वीर में उनके रिश्ते की नजदीकियों की झलक साफ नजर आती है।
छोटी-छोटी बातें भी बन रही हैं यादें
शिवानी ने पोस्ट में लिखा, "हर छोटी चीज मुझे तुम्हारी याद दिलाती है – तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज़, तुम्हारे मैसेज, सब कुछ।" उन्होंने कहा कि अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अनुनय के बिना आगे कैसे जिया जाए।
शादी और भविष्य की प्लानिंग के सपने अधूरे रह गए
शिवानी ने बताया कि दोनों लंबे समय से रिलेशन में थे और भविष्य में शादी करने और साथ में जीवन बिताने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैं ताउम्र तुम्हें प्यार करूंगी, तब भी जब तुम यहां नहीं हो। तुम हमेशा मेरे जीवन के सबसे अच्छे पार्ट रहोगे। आई लव यूं। RIP"
शिवानी परिहार की प्रोफेशनल पहचान और सोशल मीडिया प्रभाव
शिवानी परिहार जयपुर से हैं और अब दुबई में रहती हैं। वह खुद को मॉडल, एक्टर और क्रिएटर के रूप में परिभाषित करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 261K फॉलोअर्स हैं। शिवानी कपड़ों के ब्रांड 'म्हारी' की सह-संस्थापक हैं और सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट में सक्रिय रहती हैं।
