हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित हुई धर्मेंद्र की अस्थियां, सनी-बॉबी देओल सहित पूरा परिवार शोक में
Dharmendra ashes immersion: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार आज शोक में डूबा रहा। 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन के बाद, आज धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में गंगा जी में प्रवाहित की गईं। इस दौरान सनी देओल ने पूरी रीति-रिवाज और पूजा-पद्धति के साथ अपने पिता की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की। परिवार के बाकी सदस्य भी इस श्रद्धांजलि में मौजूद रहे।
करण देओल ने निभाई मुख्य जिम्मेदारी
धर्मेंद्र का निधन और अंतिम समय
धर्मेंद्र लंबे समय तक बीमार रहने के बाद 24 नवंबर 2025 को मुंबई में इस दुनिया को अलविदा कह गए। वे 89 साल के थे। अभिनेता का 90वां जन्मदिन 8 दिसंबर को होने वाला था, लेकिन वे अपने जन्मदिन को देख नहीं पाए। निधन से पहले धर्मेंद्र कई दिनों तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे, जहां उनकी हालत नाजुक थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटने के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हो पाया। मुंबई में देओल परिवार ने धर्मेंद्र की याद में प्रेयर मीट भी आयोजित किया था, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 25 दिसंबर को होगी रिलीज
धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में सक्रिय थे। उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म असल घटनाओं पर आधारित है और इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
