देवरिया। प्रशासनिक काम में जनता को जोड़ने का अनोखा तरीका अपनाते हुए लार ब्लॉक के रोपन छपरा गांव के मो. आफताब ने सिस्टम को एक नया उदाहरण पेश किया है। कंपोजिट विद्यालय रतनपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात मो. आफताब ने SIR फॉर्म भरवाने के लिए देसी अंदाज़ अपनाया और खुद डुगडुगी बजाकर गांव-गांव गए।
सूचना और जागरूकता के प्रयासों के बावजूद जब गांव के लोग फॉर्म भरने में रुचि नहीं दिखा रहे थे, तब मो. आफताब ने हाथ में डुगडुगी लेकर गलियों में घूम-घूम कर आवाज लगाई। उनके इस प्रयास का असर तुरंत दिखा। लोग घरों से निकलकर आए, फॉर्म भरे और उन्हें वहीं जमा भी कर दिया।
मो. आफताब की इस तस्वीर और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग उनके इस कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे अफसर ही जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं। कई लोगों ने लिखा है कि यह देखकर “कागज नहीं, कर्म बोलता है” का अर्थ समझ आता है और इन्हें सैल्यूट किया जाना चाहिए।