करनाल में रॉन्ग साइड से दौड़ता ट्रक बना मौत का कारण: बस को रौंदा, फिर कार-बाइक पर पलटकर चार जिंदगी खत्म
Karnal Accident: करनाल के जीटी रोड पर बसताड़ा टोल के पास बुधवार सुबह ऐसा भीषण हादसा हुआ जिसने मौके पर मौजूद हर व्यक्ति को झकझोर दिया। रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक अचानक पंजाब रोडवेज की बस से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर उछलते हुए आगे निकल गया। आगे बढ़ते हुए वह बाइक और एक कार पर पलट गया, जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी और क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर बिखरे पड़े थे।
बाइक सवार संजीव और विशाल की मौके पर ही जान गई
कार में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों की भी मौत; पहचान जारी
ट्रक के पलटने के बाद उसके नीचे फंसी कार के यात्रियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने कार के नंबर और अन्य आधारों पर पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे की भयावह स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार बुरी तरह दब चुकी थी और रेस्क्यू टीम को शवों को निकालने के लिए वाहन के हिस्सों को काटना पड़ा।
पुलिस जांच तेज, रॉन्ग-साइड ड्राइविंग पर सवाल
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को तुरंत डायवर्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक पूरी तरह गलत दिशा से आ रहा था, और यह लापरवाही चार घरों को उजाड़ने की वजह बन गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, जीटी रोड पर रॉन्ग-साइड ड्राइविंग पर सख्त एक्शन की मांग भी तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार ट्रक ड्राइवर हाईवे पर उल्टी दिशा में गाड़ी दौड़ाते दिख जाते हैं, जो लगातार खतरा बना हुआ है।
