Idli Kadhai Movie Review: साउथ के सुपरस्टार धनुष और नित्या मेनन की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस कॉमेडी ड्रामा को देखने के बाद दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की हैं। फिल्म में धनुष और नित्या की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
फिल्म की कहानी और इमोशनल अपील
‘इडली कढ़ाई’ की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है। नेटिजंस का कहना है कि फिल्म का इंटरवल तक का हिस्सा मजेदार और इमोशनल है, लेकिन इंटरवल के बाद का भाग थोड़ी कम पकड़ वाला है। फिल्म का कॉमेडी और ड्रामा का संतुलन दर्शकों के अनुभव को रोचक बनाता है।
नेटिजंस के मिले-जुले रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शंस सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मस्ट वॉच मूवी,’ जबकि दूसरे ने फिल्म को ‘बोरिंग’ करार दिया। यह दर्शाता है कि फिल्म ने दर्शकों में अलग-अलग भावनाएं जगाई हैं।
सार्वजनिक प्रतिक्रिया और फिल्म की लोकप्रियता
धनुष और नित्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और फिल्म की इमोशनल कहानी के कारण ‘इडली कढ़ाई’ ने शुरुआती दिन में दर्शकों का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।