KGF एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में निधन, ‘कांतारा’ की शूटिंग के दौरान आया था स्ट्रोक
KGF actor dinesh mangaluru dies: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘केजीएफ’ और ‘किच्चा’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले वरिष्ठ अभिनेता और निर्देशक दिनेश मंगलुरु का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सोमवार सुबह 3:30 बजे उडुपी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस […]
KGF actor dinesh mangaluru dies: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘केजीएफ’ और ‘किच्चा’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले वरिष्ठ अभिनेता और निर्देशक दिनेश मंगलुरु का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सोमवार सुबह 3:30 बजे उडुपी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
अभिनय करियर और पहचान
‘कांतारा’ की शूटिंग के दौरान स्ट्रोक
एक स्थानीय प्रकाशन के अनुसार, दिनेश मंगलुरु को फिल्म ‘कांतारा’ की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्हें बेंगलुरु में इलाज के बाद राहत मिली थी, लेकिन बीते एक साल से वह लगातार अस्वस्थ चल रहे थे। पिछले हफ्ते उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अंकदक्कट्टे सुरेगोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे थे।
फिल्मों और योगदान
दिनेश मंगलुरु ने बतौर आर्ट डायरेक्टर भी कन्नड़ सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ‘प्रार्थना’, ‘तुगलक’, ‘बेट्टादा जीवा’, ‘सूर्यकांति’ और ‘रावण’ जैसी फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया। उनकी कला ने उन्हें सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बहुमुखी फिल्मकार के रूप में स्थापित किया।
यह भी पढ़ें: जब सलमान खान का कान गलती से कट गया… फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया!
अंतिम संस्कार की तैयारी
दिनेश मंगलुरु का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को बेंगलुरु लाया जाएगा। मंगलवार सुबह 8 बजे से लग्गेरे स्थित उनके आवास पर आम जनता के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार सुमनहल्ली श्मशान घाट पर किया जाएगा।
परिवार में शोक
उडुपी जिले के कुंदापुर में जन्मे दिनेश मंगलुरु लंबे समय से बेंगलुरु में रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी भारती और बेटे पवन व सज्जन हैं। दिनेश के निधन की खबर से उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों में गहरा शोक व्याप्त है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !