नोएडा। कुत्ते के बच्चों को खाना खिलाने को लेकर कुछ लोगों में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट की। इस घटना में महिला और उसके बेटे को गंभीर चोट आई। रिपोर्ट दर्ज पुलिस में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बीटा-2 सेक्टर में रहने वाली कामिनी सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने बेटे शिरीष के साथ लावारिस कुत्तो को खाना खिलाने के लिए जा रही थी। शनिवार रात 9 बजे के करीब कामनी व उनका बेटा कुत्तो को खाना खिला रहा थे।
उनका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले सुनील और अभय ने इसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि दोनों ने उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की, तथा महिला से कहा कि वह घर खाली कर दें। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट करने वाले सुनील और अभय को गिरफ्तार कर लिया है।