यूपी में स्कूल कालेज के आसपास बिक रहे नशीले पदार्थ, बिक्री के खिलाफ चलेगा अभियान
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने काफी जद्दोजहद के बीच देर रात उत्तर प्रदेश के 750 मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी। वैसे अध्यक्षों के चयन में भाजपा ने सामाजिक समीकरण का ध्यान रखते हुए युवाओं व महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है।1918 मंडल अध्यक्ष बनाए जाने हैं ।
मुस्लिम काशी, मथुरा पर दावा छोड़ें, मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजना बंद करेंगे : विहिप
समाचार लिखे जाने तक जौनपुर, अमेठी, सोनभद्र, भदोही, गोण्डा, बलरामपुर, हरदोई, नोएडा महानगर, गाजियाबाद, बलिया, संत तकबीरनगर और बस्ती जिले आदि के मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी हो चुकी है। सबसे बड़ी पार्टी और सरकार में होने के कारण भाजपा में कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का समायोजन करना बड़ी चुनौती है।
शामली में रालोद विधायक अशरफ अली खान के किले पर भी अब लगी नज़र, हिन्दू किला बताकर ठोका दावा
संगठन ने 15 दिसंबर तक मण्डल अध्यक्ष और 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्षों के चयन की तारीख निर्धारित की थी। दिसंबर के अंत तक दर्जन भर जिलों में ही मण्डल अध्यक्षों का चयन हो पाया है। उत्तर प्रदेश में लगभग 1918 मंडल अध्यक्ष बनाए जाने हैं , जिनकी शुरूआती सूची जिला अध्यक्षों को प्रदेश मुख्यालय से भेज दी गई है. इनकी संख्या लगभग 750 है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे संभल सांसद, मुकदमों के खिलाफ लगाई याचिका,पहले सप्ताह में सुनवाई संभव
कुछ जिलों की सूचियां सार्वजनिक कर दी गई है ,हर जिला अपने स्तर से मंडल अध्यक्षों की जानकारी मीडिया को देगा. यही मंडल अध्यक्ष अब जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे. पूरी सूची सर्वसम्मति से फाइनल की गई है. नामांकन जरूर हुए थे मगर चुनाव नहीं हुए हैं. जिले और क्षेत्र के पदाधिकारी से विचार विमर्श करके पार्टी ने फाइनल सूची जारी की है. जिला अध्यक्षों के चयन के बाद फरवरी तक उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी चुन लिया जाएगा।
शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में 1918 मंडल अध्यक्ष पद बनाए हैं. ये मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन्हीं के जरिए जिलों के अध्यक्ष का चयन होता है. इसके बाद जिला अध्यक्ष के जरिए प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाता है. बीजेपी की ओर से इस बार 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव कराने की घोषणा की गई थी.
रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण
बताया जा रहा है कि कई जिलों में तो मंडल अध्यक्ष के 10 से 15 दावेदार तक सामने आए थे. करीब 60 फीसदी पदों पर नाम चयनित होने के बावजूद घोषित नहीं किए गए थे. इस सूची का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ऊंची सिफारिश और ज्यादा दावेदार के रूप में आई है. इसकी वजह से मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा में देरी हुई।
रॉयल बुलेटिन की खबर का असर: शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पाण्डेय तत्काल प्रभाव से निलंबित
जानकारों का मानना है कि अभी मण्डल अध्यक्षों के चयन में यह स्थिति है तो जिलाध्यक्षों के चयन में क्या होगा ? ऐसा पहली बार हो रहा है जब मण्डल अध्यक्षों का चयन प्रदेश से हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि मण्डल अध्यक्षों की सूची जिलों से जारी हो रही है। कुछ जिलों की सूची आ गयी है। शेष जनपदों में मण्डल अध्यक्षों की घोषणा दो से तीन दिन में हो जायेगी।