Monday, April 21, 2025

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र, गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों पर जातीय उन्माद फैलाने का आरोप

गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करने के बजाय राजनीति में लिप्त हैं और जातीय उन्माद फैलाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब

गुर्जर ने पत्र में आरोप लगाया कि 20 मार्च को कलश यात्रा के दौरान जिन अधिकारियों ने यात्रा रोकी, कलश को खंडित किया, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया, श्रीरामचरितमानस का अपमान करने का प्रयास किया और रामभक्तों पर लाठीचार्ज किया, अब उन्हीं अधिकारियों की जातियों को उजागर कर समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में शुगर मिल के गन्ना तौल लिपिक हड़ताल पर, मिल प्रशासन पर घटतौली का लगाया आरोप

उन्होंने दावा किया कि गाजियाबाद के एक बड़े अधिकारी द्वारा संगठनों पर दबाव डालकर जबरन बयान जारी करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा, कमिश्नर और एसीपी द्वारा उनके विरोधियों को फोन कर उनके खिलाफ बयान देने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जो लोग ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं, उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गोकश पशु चोर को दबोचा, घायल कर किया गिरफ्तार

गुर्जर ने पत्र में आरोप लगाया कि एसीपी अंकुर विहार ने शराब के नशे में श्रीराम कथा को रुकवाने की कोशिश की और अनुशासनहीनता की सारी हदें पार करते हुए अपने मोबाइल नंबर 9643327920 से ‘बेबाक खबर’ और अन्य व्हाट्सएप ग्रुपों पर उनके खिलाफ ट्रोलिंग करने के लिए वीडियो और तस्वीरें साझा कीं।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद के शकलपुरा गांव में नहर के पुल पर ट्रक पलटा, परिचालक गंभीर रूप से घायल

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष से मामले की गंभीरता को समझते हुए कठोरतम कार्रवाई की मांग की है और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध उचित निर्देश जारी करने की अपील की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय