गाजियाबाद। साली की हत्या के मामले में जेल से पेशी पर आने के दौरान सिपाही को चकमा देकर दो साल पहले फरार हुए बंदी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश लोकप्रिय कालोनी थाना खोड़ा निवासी नौशाद है। नौशाद अपनी पहचान छिपाकर दो वर्षों तक मुंबई और दिल्ली में रहा। नौशाद छह वर्ष पूर्व भी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा था।
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि वर्ष 2016 में खोड़ा निवासी नौशाद निवासी लोक प्रिय विहार थाना खोड़ा और मूल निवासी सदरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी ही साली की हत्या कर दी थी। उसके बाद से वह डासना जिला जेल में बंद था। जेल से कोर्ट में पेशी के लिए 18 अक्टूबर 2023 को उसे लाया गया था। सिपाही शहनवाज को चकमा देकर नौशाद पुलिस गिरफ्त से भाग गया। इसकी गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच ने नौशाद को कविनगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल
2019 में भी नौशाद कचहरी परिसर से भागने में कामयाब रहा। जिसे एसटीएफ की टीम ने चार जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद से वह डासना कारागार में बंद था। पूछताछ में नौशाद ने बताया कि 2023 में पेशी से भागने के बाद उसने अपने परिजनों, रिश्तेदारों और नजदीकियों से संपर्क खत्म कर दिया और वह ट्रेन से मुंबई भाग गया। मुंबई में ब्रांदा की झुग्गियों में रहकर फलों की मंडी में काम करने लगा।
मुंबई के बाद वह दिल्ली आया और बदरपुर रहने लगा। उसने कंप्यूटर का काम भी सीखा हुआ है। दिल्ली में वह नेहरू प्लेस में कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करने लगा। बृहस्पतिवार को नौशाद किसी काम से गाजियाबाद आया तो क्राइम ब्रांच की टीम ने कविनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।