मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी में जब पारा आसमान छू रहा है, शहरवासियों के लिए पेयजल संकट एक बड़ी परेशानी बन चुका है। शुक्रवार को मिमलाना रोड की दर्जनों महिलाएं पानी की आपूर्ति ठप होने से परेशान होकर अपने बच्चों के साथ टाउनहाल पहुंच गईं और जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया, लेकिन वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुनवाई के लिए मौजूद नहीं मिला।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से पानी नहीं आ रहा। मिमलाना रोड, महमूदनगर, लद्दावाला, सरवट, रामपुरी, खालापार जैसे कई इलाकों में पेयजल संकट बना हुआ है। गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद कष्टदायक हो गई है। कई जगह हैंडपंप और वाटर कूलर भी खराब पड़े हैं, जिससे लोगों को दूर-दराज के इलाकों से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का दर्द
महमूदनगर निवासी अरशद अब्बासी ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले चार दिन से पानी नहीं आया है। इससे पहले भी केवल शाम को कुछ देर के लिए पानी आता था। अब वह भी पूरी तरह बंद हो गया है।
लद्दावाला निवासी जीशान मलिक ने बताया कि उनके क्षेत्र में नलकूप संख्या 38 से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन प्रेशर इतना कम है कि पानी टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है।
प्रशासन की सफाई
जलकल विभाग के जूनियर इंजीनियर जितेंद्र सैनी ने कहा कि सभी नलकूप पूरी क्षमता से चल रहे हैं। बिजली कटौती की स्थिति में जनरेटर भी लगाए गए हैं ताकि सप्लाई प्रभावित न हो। जिन इलाकों में प्रेशर की समस्या आ रही है, वहां टीम लगातार निरीक्षण कर रही है।
नगर पालिका की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि कुछ क्षेत्रों से पानी की आपूर्ति में दिक्कत की शिकायतें मिली हैं। संबंधित अभियंताओं को टीम के साथ मौके पर भेजा गया है। पाइपलाइन में प्रेशर सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
लोगों की उम्मीदें
शहरवासियों का कहना है कि गर्मी में पानी की किल्लत बर्दाश्त से बाहर होती जा रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर नियमित जल आपूर्ति बहाल करे, ताकि आमजन को राहत मिल सके।