गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो गाड़ी की रेकी कर मात्र 10 सेकंड में गाड़ी को चुरा लिया करते थे।
जी हां पुलिस के गिरफ्त में खड़े हैं 6 चोर वही है जो पुरानी गाड़ियों पर हाथ साफ किया करते थे। पुलिस के मुताबिक इनको एक गाड़ी चुराने के छोटी गाड़ी चुराने के ₹17000 तो वही बड़ी गाड़ी चुराने के ₹30000 तक मिलते थे।
पुलिस के मुताबिक इनको गाड़ी देखने में परेशानी आती थी। जिसके चलते वह गाड़ी को कबाड़ी को बेंच देते थे और कबाड़ी उन गाड़ियों के पार्ट्स को अलग अलग कर काटकर बेच दिया करते थे।
पुलिस ने इनके पास से 3 कार और तीन नंबर प्लेट भी बरामद की है पुलिस के मुताबिक यह सभी लगभग 1 साल से गाड़ी की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और पहले भी यह चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।