पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर सभा में साल में 300 दिन मखाना खाने के वक्तव्य पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि श्री मोदी अगली बार आएंगे तो 350 दिन ‘बिहारी भूंजा’ खएंगे।
यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अबकी बार तो हमारे सवालों पर प्रधानमंत्री ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है। अगली बार 350 दिन ‘बिहारी भूंजा’ खाएंगे। 100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे। छठ मैया का व्रत करेंगे और गंगा मैया में डुबकी लगायेंगे।”
राजद अध्यक्ष ने कहा, “मोदी अगली बार बिहार आएंगे तो जानकी मैया के मंदिर जाएंगे। बिहार से बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे। मधुबनी पेंटिंग्स का गमछा या कुर्ता पहनेंगे। भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, सुरजापुरी और मैथिली भाषा की दो-चार उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और अन्य महापुरुषों से संबंध बतायेंगे।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी 2025 को भागलपुर की सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “मैं 365 दिनों में से 300 दिन मखाना जरूर खाता हूं। आज मखाना लोगों के नाश्ते का प्रमुख अंग बन चुका है। यह सुपरफूड है। इसे अब हमें दुनिया के बाजार तक पहुंचाना है।”