शामली। मानवता की मिसाल पेश करते हुए डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने मेरठ-करनाल हाईवे पर काबडौत के पास घायल पड़े हिरन को देखकर अपनी गाड़ी रुकवाकर तत्काल मदद कराई। उन्होंने मौके पर वन विभाग की टीम को बुलवाकर हिरन को उनके सुपुर्द किया और उसके उपचार की व्यवस्था कराई। बताया गया कि किसी अज्ञात वाहन ने हिरन को तेज गति से टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था।
गत बुधवार देर शाम डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन उसी रूट से गुजर रहे थे। तभी उन्होने हाईवे पर घायल हिरन को पडा देखा तो गाडी को रूकवा लिया। उन्होने सबसे पहले घायल हिरन को हाईवे से हटाकर सडक किनारे किया और वन विभाग को मामले को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरन को उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि उसने गुरूवार सवेरे दम तोड़ दिया। बाद में वन विभाग की टीम ने मृत हिरन को नियमानुसार दफनाया। इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और कहा कि ऐसे अधिकारी समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।