शामली: गर्भवती महिला ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए पीटने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया
शामली। शहर के मौहल्ला पंसारियान निवासी गर्भवती महिला हीना ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए लगातार उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराए जाने की मांग की है।
पीड़िता हीना पुत्री नौशाद ने बताया कि उसका निकाह 16 अक्टूबर 2022 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार शमीम पुत्र शाहबूदीन निवासी ग्राम गढ़ मिरखपुर थाना बहालगढ़ जिला सोनीपत हरियाणा के साथ हुआ था। शादी के समय उसके माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दान-दहेज दिया, इसके बावजूद पति शमीम, सास शमीना, मामा नूरहसन उर्फ नूरा और नानी कस्तूरी आए दिन दहेज को लेकर ताने देते रहते थे। पीड़िता के अनुसार, वह वर्तमान में नौ माह की गर्भवती है, इसके बाद भी ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ लात-घूसों, डंडों और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की जाती रही। कई बार पंचायत भी कराई गई, लेकिन उक्त लोगों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
गत 11 जून 2025 की सुबह करीब 7ः30 बजे पति शमीम ने बिना किसी कारण गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर अन्य परिजनों को बुलाकर पीड़िता की बुरी तरह पिटाई की गई। आरोप है कि सास ने उसके पेट में कई लातें मारीं और जान से मारने की धमकी दी गई।पीड़िता ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वह मायके पहुंची। आरोप है कि अब भी पति द्वारा तलाक देने व शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
