शामली में ढाई करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
शामली। मेरठ-करनाल हाईवे पर अगड़ीपुर स्टोन क्रेशर के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीले पदार्थ स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक के कब्जे से 1 किलो 263 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सरफराज उर्फ धौला पुत्र खुर्शीद, निवासी गांव घाटमपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर बताया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह स्मैक वह और उसका साथी साबिर पुत्र कौशर निवासी इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना, बरेली से गुड्डू उप धौला नामक व्यक्ति से खरीदकर लाए थे। उसने बताया कि साबिर अब अपने घर चला गया है और दोनों खरीदकर लाई गई स्मैक को अलग-अलग कस्बों में मुनाफे के साथ बेचकर पैसे कमाते थे।
पुलिस ने मामले में तस्कर के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है और साबिर की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
