शामली: शामली जिले में बुटराड़ी बिजलीघर के पास एक गन्ने के खेत में हरियाणा निवासी दंपत्ति बेहोशी की हालत में पड़े मिले। पास में उनकी बाइक भी खड़ी हुई थी, जिसको देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन उनकी जान नही बच पाई।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त हरियाणा के कैथल जिले के कुंडली निवासी 30 वर्षीय नरेश कुमार और उसकी पत्नी सोना के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दंपत्ति को जिला अस्पताल शामली भिजवाय, जहां पर डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी की सांसे चल रही थी, जिसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया, लेकिन मेरठ पहुंचने पर उसकी भी मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नरेश ने यूपी के खुशीनगर निवासी सोना के साथ एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी।
परिवार से चल रही अनबन के चलते नरेश अपनी पत्नी को लेकर कुंडली में अलग मकान में रहता था। शामली में पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे नरेश के नाना वीरेंद्र और मां पूनम ने बताया कि परिवार को घटना के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी मिली। आशंका जताई जा रही है कि दंपत्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है, हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल में जुटते हुए मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।