शामली: कौशांबी विहार में जलभराव के खिलाफ नागरिकों का प्रदर्शन, नाले की निकासी बंद
शामली। शहर के कौशांबी विहार के दर्जनों महिला-पुरूषों ने सोमवार को जलभराव की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होने गंदे पानी में खडे होकर नगर पालिका में खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही नगर पालिका द्वारा बनाए गए नाले की निकासी को बीच से मिटटी डालकर रोक दिया गया, जिसके बाद कालोनीवासियों को आपसी तीखी नोंकझोंक भी हुई।
सोमवार को शहर के कौशांबी विहार निवासी दर्जनों महिला-पुरूषों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने हो रहे जलभराव में खडे होकर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा नाले का निर्माण अधूरा कराया गया है। नाले का गंदा पानी कालोनी के बाहर लाकर छोड दिया गया, जिससे मैन रास्ते पर जलभराव हो रहा है और आने जाने वाले लोगां को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कई बार शिकायत नगर पालिका चेयरमैन, ईओ और डीएम से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। एमएलसी विरेन्द्र सिंह को भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
जिसके बाद मजबूरन उनको विरोध प्रदर्शन करना पड रहा है। इस दौरान आक्रोशित महिला पुरूषों ने उक्त नाले की निकासी को मिटटी व रोडा डालकर बंद करा दिया। जिसके बाद अन्य मोहल्लेवासियों ने निकासी बंद करने का विरोध किया तो दोनों पक्षो में कहासुनी भी हुई। फिलहाल निकासी के रास्ते को बंद करने से अन्य कालोनीवासियों के सामने भी संकट खडा हो गया है। उन्होने मामले में जिला प्रशासन से संज्ञान लेकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। इस अवसर पर रूबी, नीरज कुमार, विकास कुमार, देवेन्द्र फोगाट, ओमदत्त, रामशरण आदि मौजूद रहे।
