शामली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लाखों का सामान और नकदी चोरी, CCTV DVR भी ले गए चोर
शामली। देर रात्रि कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनत के ताले तोड़कर नकदी व स्वास्थ्य विभाग का लाखों रूपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का पता सवेरे अस्पताल खुलने पर चला। सूचना पर पहुंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फार्मासिस्ट आदेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कस्बा बनत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात वार्डब्यॉय योगेन्द्र कुमार मंगलवार सवेरे करीब 8 बजे अस्पताल पहुंचा तो हॉस्पिटल में लगे ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए। अस्पताल परिसर में सामान बिखरा पडा था और पीछे की ओर से दरवाजे तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना पाकर फार्मासिस्ट आदेश कुमार, स्टाफ नर्स पारूल, लेब टैक्निशियन दीपा मौके पर पहुंचे और उन्होने मामले की सूचना थाना आदर्शमंडी पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पडताल करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। फार्मासिस्ट आदेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर साथ ले गए। साथ ही लेबर रूम से ऑक्सीजन कांट्रेक्टर, स्टोर रूम से 2 बैटरी, इन्वेंटर, एसी आउटडोर इंडोर, लेब से सीबीसी मशीन, सेल्टिफुल मशीन, इंजेक्शन रूम से नया इन्वेंटर बैटरी, एमओ के रूम से एलसीडी, मेडिसिन स्टोर से डीवीआर, कम्प्यूटर, प्रिंटर तथा 600 रूपये की ओपीडी की नकदी चोरी कर साथ ले गए है।
