गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम मसूरी में चोरों ने एक राशन की दुकान का शटर तोड़कर नकद और सामान लेकर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना का पता तब चला जब एक परिचित ने दुकान का शटर टूटा देखा और दुकान संचालक के बड़े भाई को सूचित किया।
दुकानदार शुऐब पुत्र मुंसेद अली और उनके भाई जब दुकान पर पहुँचे, तो देखा कि शटर टूटकर उठा हुआ है और गल्ले में रखी लगभग 4 लाख 20 हजार रुपये की नकदी गायब थी। घटना की सूचना तत्काल 112 पर दी गई। मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
दुकान में लगे CCTV कैमरों की फुटेज चेक करने पर तीन चोर चोरी करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान और जल्द गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार शुऐब ने बताया कि उन्होंने रात करीब 11 बजे दुकान बंद की थी और तीन दिन की दुकानदारी की नकद राशि गल्ले में रखी थी, ताकि अगले दिन दुकान के लिए सामान खरीदा जा सके। चोरी की तहरीर उन्होंने मसूरी थाने में दे दी है।