India vs South Africa 2nd ODI: रायपुर दूसरे वनडे से पहले विराट और रोहित ने नेट्स में बहाया पसीना, टीम इंडिया ने जीत का पूरा ब्लूप्रिंट किया तैयार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज में अब बड़ा मुकाबला सामने है। रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। सबसे खास नजारा रहा जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अभ्यास सत्र में पूरी शिद्दत के साथ बल्लेबाजी की। दोनों दिग्गजों की फॉर्म और फिटनेस को देखने के बाद फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है।
रोहित और कोहली का दमदार अभ्यास सत्र
विराट कोहली की टाइमिंग और लय ने किया सभी को प्रभावित
विराट कोहली इस अभ्यास के दौरान शानदार लय में दिखाई दिए। उन्होंने दायें हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ रघु और बाएं हाथ के विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने के खिलाफ कुछ बेहतरीन प्रहार किए। कुछ गेंदें उनके बल्ले के बहुत करीब से निकलीं लेकिन ज्यादातर मौकों पर उनकी टाइमिंग देखने लायक थी। मुख्य कोच गौतम गंभीर नेट में हो रहे हर अभ्यास पर नजर बनाए हुए थे। कोहली अपना सत्र पूरा करने के बाद चुपचाप अपने बल्ले कंधे पर रखकर ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए।
रोहित शर्मा ने गंभीर से की चर्चा
कोहली के बाद जब रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़े तो उन्होंने थोड़ी देर रुककर गंभीर से बातचीत की। इससे साफ संकेत मिलता है कि रणनीति को लेकर टीम के भीतर गंभीर तैयारी चल रही है। रोहित ने भी नेट में शानदार प्रैक्टिस की और कई दमदार शॉट्स खेले। उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी ताकत बनी हुई है।
अन्य खिलाड़ियों ने भी जमकर बहाया पसीना
भारतीय अभ्यास सत्र में सिर्फ रोहित और कोहली ही आकर्षण का केंद्र नहीं थे। यशस्वी जायसवाल ने बड़े शॉट्स का अभ्यास किया और अपनी आक्रामक शैली को और निखारा। वहीं ऋषभ पंत ने भी सत्र के अंत तक बल्लेबाजी की और अपनी रफ्तार पर काम किया। टीम इंडिया ने साफ कर दिया है कि दूसरे वनडे को जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त लेने का पूरा इरादा है।
रायपुर में होगा रोमांच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे बेहद रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम पहला मैच जीत चुकी है और अब सीरीज अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। खिलाड़ियों की मेहनत और तैयारी देख कर फैंस को भी उम्मीद है कि रायपुर में टीम इंडिया एक और शानदार प्रदर्शन करेगी।
