टीम इंडिया से बाहर होते ही रिंकू सिंह का बड़ा धमाका, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
आज हम बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी की जिसने हमेशा अपने बल्ले से जवाब दिया है। रिंकू सिंह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद फिनिशर माने जाते हैं। शानदार औसत और तूफानी स्ट्राइक रेट के बावजूद पिछले कई मैचों से उन्हें बेंच पर बैठाकर रखा गया और अब अचानक ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि रिंकू ने हमेशा की तरह चुपचाप रहकर कोई बयान नहीं दिया लेकिन मैदान पर उनके बल्ले ने चयनकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया है कि रिंकू अभी भी उतने ही खतरनाक हैं जितना पहले थे।
टीम से बाहर लेकिन फॉर्म में पूरी तरह आग रिंकू की तूफानी वापसी
ईडन गार्डंस में खेले गए इस मुकाबले में यूपी ने 20 ओवर में 212 रन बनाए जिसमें रिंकू की पारी बेहद अहम साबित हुई। चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 172 रन तक ही पहुंच सकी और मैच हार गई। रिंकू भले ही टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए हों लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह पूरी चमक के साथ नजर आ रहे हैं।
रिंकू का गुस्सा बल्ले से निकला दो चौके और दो छक्कों से मैदान गूंजा
रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आते ही तूफानी अंदाज में खेलना शुरू कर दिया। IPL के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की पांच गेंदों पर रिंकू ने एक छक्का और एक चौका ठोककर 13 रन बना दिए। इसके बाद निखिल शर्मा की पहली ही गेंद पर एक और ऊंचा छक्का जड़ दिया।
एक और बड़ा छक्का लगाने की कोशिश में वह आउट जरूर हुए लेकिन तब तक अपना काम बखूबी कर गए थे। उत्तर प्रदेश के लिए इस मैच में समीर रिजवी और माधव कौशिक ने भी शानदार पारियां खेलीं लेकिन रिंकू की छोटी पर असरदार पारी सबसे ज्यादा चर्चा में रही।
चयनकर्ताओं पर सवाल क्यों ऐसे खिलाड़ी को बेंच पर बैठाया गया
रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 550 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 42 के करीब और स्ट्राइक रेट 161 से ऊपर रहा है। यह आंकड़े किसी भी फिनिशर के लिए बेहद शानदार माने जाते हैं। इसके बावजूद एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया टूर में उन्हें बेहद कम मौके मिले।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली जिस पर उन्होंने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। कई मैचों में उन्हें सिर्फ बेंच पर बैठना पड़ा और अब उन्हें पूरी तरह टीम से बाहर कर दिया गया है।
रिंकू लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि वह अभी भी दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशरों में सेएक हैं।
रिंकू सिंह का बाहर होना उनके फैन्स के लिए बड़ा झटका था लेकिन रिंकू ने हमेशा की तरह मैदान पर जवाब देना चुना। उनकी यह छोटी सी पारी इस बात का सबूत है कि वह अभी भी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और जल्द ही उन्हें वापसी का मौका जरूर मिलेगा।
