चीन में छाएगा भारतीय ए हॉकी टीम का दम, संजय की कप्तानी में वरुण कुमार भी होंगे जलवा बिखेरने को तैयार

Sports News: भारतीय ए पुरुष हॉकी टीम चीन के दौरे पर शानदार प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर रवाना हो रही है, जहां टीम की कप्तानी करेंगे पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता संजय। संजय ना सिर्फ एक दक्ष डिफेंडर हैं बल्कि बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर भी हैं, जो टीम को आक्रामक बढ़त दिलाने में माहिर हैं। उनके साथ टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता वरुण कुमार भी मौजूद हैं, जो अपनी सटीक डिफेंडिंग और दमदार ड्रैग फ्लिक से विपक्षियों के लिए चुनौती बनेंगे। इस दौरे की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी और भारतीय टीम गांसु क्लब सहित चीन की विभिन्न टीमों के खिलाफ भिड़ेगी।
वरिष्ठ टीम के लिए नए सितारे तैयार करने का मिशन

चीन के चांगझौ में होगी रोमांचक भिड़ंत
भारत ए टीम चीन के जियांग्सू प्रांत के चांगझौ शहर में मैच खेलेगी, जहां घरेलू दर्शकों के सामने खिलाड़ियों का जोश चरम पर होगा। यह मुकाबले टीम के दबाव में खेलने की क्षमता को परखेंगे और नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय हॉकी के माहौल से रूबरू कराएंगे। गांसु क्लब तथा चीन की अन्य मजबूत टीमों के खिलाफ होने वाले ये मैच खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और रणनीतिक खेल में निखार लाने का जरिया साबित होंगे।
ये है भारत ए पुरुष हॉकी टीम का पूरा स्क्वाड
चीन दौरे के लिए चुनी गई 20 सदस्यीय भारतीय ए टीम में कई युवा और अनुभवी चेहरे शामिल हैं।
गोलकीपर — पवन, मोहित होन्नेनाहल्ली शशिकुमार।
डिफेंडर — पूवन्ना चंदूरा बॉबी, वरुण कुमार, अमनदीप लाकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, सुखविंदर, प्रमोद।
मिडफिल्डर — मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, विष्णुकांत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, राजकुमार पाल, मनिंदर सिंह, वेंकटेश धनंजय केंचे।
फॉरवर्ड — अंगद वीर सिंह, बॉबी सिंह धामी, उत्तम सिंह, सेल्वम कार्थी, आदित्य अर्जुन लालगे।