एशियाई कप 2027 की उम्मीदों को सहारा मिला, सिंगापुर से रोमांचक मुकाबले में भारत ने आखिरी मिनट में हासिल की बराबरी

India vs Singapore Football: एशियाई कप फुटबॉल 2027 की क्वालीफिकेशन रेस में भारतीय टीम ने सिंगापुर के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मुकाबले में अहम अंक बचा लिया। रोमांचक मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ, जिससे भारत की क्वालीफाई करने की उम्मीदें जीवित रहीं। मुकाबले के अंतिम क्षणों में रहीम अली के शानदार गोल ने टीम इंडिया को हार से बचाया और फैंस में नया उत्साह भर दिया।
सिंगापुर ने शुरुआती झटका दिया

संदेश झिंगन के रेड कार्ड से चुनौती बड़ी
भारतीय टीम ने मैच का लगभग पूरा दूसरा हाफ 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। डिफेंडर संदेश झिंगन को 47वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद मैदान से बाहर भेज दिया गया। यह झटका टीम के लिए बड़ा था, लेकिन खिलाड़ियों ने संयम बनाए रखा। झिंगन चेहरे पर काला मास्क लगाए हुए थे, क्योंकि कुछ सप्ताह पहले CAFA नेशंस कप के दौरान उनके गाल की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ था और सर्जरी हुई थी।
सिंगापुर की गलती से मिली बराबरी का मौका
90वें मिनट में सिंगापुर के खिलाड़ी जोर्डन इमाविवे से हुई बड़ी रक्षात्मक गलती भारत के लिए वरदान साबित हुई। रहीम अली ने इस मौके का बेहतरीन फायदा उठाते हुए गोल दागा और भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी दिलाई। इस गोल ने पूरे स्टेडियम का माहौल बदल दिया और भारतीय समर्थकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
अब भी मुश्किल में भारत की क्वालीफिकेशन राह
हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ और हांगकांग से 0-1 की हार के बाद भारत के तीन मुकाबलों में केवल दो अंक हैं। ऐसे में एशियाई कप 2027 के लिए क्वालीफाई करने का रास्ता बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। कोच खालिद जमील ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस मुकाबले से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास लौटा है और अब अगले मैचों में वे जीत के इरादे से उतरेंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
