कास्पारोव ने 30 साल बाद फिर किया आनंद पर वार, क्लच शतरंज लीजेंड्स में दो गेम रहते ही जीत की मुहर

Sports News: दुनिया के मशहूर पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन गैरी कास्पारोव ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को प्रतिष्ठित क्लच शतरंज लीजेंड्स मैच में मात दी। कास्पारोव ने अद्भुत लय और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए दो गेम शेष रहते ही 13-11 से मुकाबला जीत लिया। यह जीत सिर्फ वर्तमान प्रतियोगिता में ही नहीं, बल्कि शतरंज इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हो गई, क्योंकि इससे 30 साल पुराना एक यादगार पल ताज़ा हो गया। 10 अक्टूबर 1995 को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 107वीं मंजिल पर हुए क्लासिकल विश्व चैंपियनशिप मैच में आनंद कास्पारोव से हार गए थे, जिसका स्कोर 7.5-10.5 रहा था। इस बार भी कास्पारोव ने वही जीत का जश्न दोहराया।
ब्लिट्ज़ बाजियों में देर से लौटी आनंद की लय

आखिरी दिन के रोमांच ने बढ़ाई मैच की धड़कनें
मैच के अंतिम दिन से पहले ही कास्पारोव के पास पांच अंकों की स्पष्ट बढ़त थी। हालांकि आनंद के पास वापसी का सुनहरा मौका था, क्योंकि अंतिम दिन 12 अंक दांव पर लगे थे - प्रत्येक जीत तीन अंकों की थी। आनंद ने दिन की शुरुआत शानदार संघर्ष के बाद ड्रॉ से की, लेकिन अगले गेम में हार ने उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। इससे कास्पारोव ने निर्णायक जीत दर्ज कर ली, जबकि अंतिम दो ब्लिट्ज़ गेम अभी बाकी थे। आनंद ने उन दोनों गेम में शानदार जीत हासिल की, परंतु इससे वह हार का अंतर कम करने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।