देवरिया में मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से घायल
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में लार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक देशी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि लार पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना लार पर दर्ज मुकदमा संख्या 320/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त मुबारक पुत्र शदिक निवासी हरिहास थाना हुसैनगंज, जनपद सिवान (बिहार) खरवनिया बंधा की ओर आने वाला है।
पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने मोटरसाइकिल घुमा कर भागने की कोशिश की और फिसल कर गिर पड़ा। गिरने के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु भेजा गया।
मौके से पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विन्ध्याचल शुक्ल ,उपनिरीक्षक सुशील कुमार ,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,कांस्टेबल शेरे अली ,कांस्टेबल दीपक कुमार कांस्टेबल मृत्युंजय मौर्यकांस्टेबल धन्नजय ,कांस्टेबल मिठाई लाल रहें ।
