बहराइच। उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने आज रविवार को एएसडी मतदाताओं की सूची के पुनः सत्यापन के लिए व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्वयं कई बूथों का निरीक्षण किया और गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर घर-घर मतदाता सूची का सत्यापन किया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के कारण समय बढ़ा है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र 283 नानपारा में कार्य पहले ही 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुका था। इसके बावजूद एएसडी मतदाताओं का पुनः सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि भारत के वे नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और जिन्होंने किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं ली है, वे मतदाता बनने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं।
प्रारूप-6 की जानकारी:
प्रारूप-6 आवेदन के लिए इच्छुक नागरिक संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय/तहसील कार्यालय या बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसे एनवीएसपी पोर्टल (http://www.nvsp.in) या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (http://www.eci.nic.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
फॉर्म 6 भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज:
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
जन्म तिथि प्रमाण: 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र
पते का प्रमाण पत्र
युवाओं के लिए: माता-पिता की वोटर आईडी की फोटो कॉपी
नवविवाहित महिलाओं के लिए: पति की वोटर आईडी, विवाह प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र
एसडीएम ने कहा कि अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने जनता से अपील की कि फॉर्म भरने और सूची सत्यापन में सक्रिय रूप से सहयोग करें।
