औरैया में कानपुर रोड पर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

औरैया। जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बने विभिन्न एजेंसियों के गोदाम में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि भीषण आग लग गई। रात लगभग 12:30 बजे अचानक उठी लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
ग्राम जनेतपुर निवासी जयचंद राजपूत पुत्र एवरन सिंह राजपूत रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। देर रात उन्हें परिचितों ने फोन पर आग लगने की सूचना दी। जब तक वे पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
गोदाम में रखी कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, पान मसाला, नमकीन समेत अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। नुकसान का सटीक अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है, लेकिन लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।