प्यार में अंधी मां प्रेमी संग फरार, दो मासूम बच्चे हुए बेसहारा
मैनपुरी। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ अचानक घर से फरार हो गई। खास बात यह है कि महिला अपने साथ अपनी एक मासूम बच्ची को भी ले गई, जबकि दो छोटे बच्चों को घर पर ही छोड़कर चली गई। घटना के बाद पीड़ित पति ने एसपी मैनपुरी से इंसाफ की गुहार लगाई है और पत्नी व बच्ची को खोजने की मांग की है।
पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला को कुछ दिन पहले एक युवक के साथ देखा गया था। इससे पति को शक गहरा हुआ कि पत्नी उसी युवक के साथ भाग गई है। पति का यह भी कहना है कि महिला घर से जाते समय कुछ जरूरी दस्तावेज़, पैसे और बच्ची के कागजात लेकर गई है, जिससे उसे अपने इरादों का अंदाज़ा पहले से ही था।
घबराए हुए पति ने तुरंत पुलिस का रुख किया और शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वह एसपी मैनपुरी से भी मिला और पत्नी व बच्ची को जल्द तलाश करने की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला फिलहाल गुमशुदगी और पारिवारिक विवाद के रूप में जांच के दायरे में है,
घटना के बाद दो छोटे बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है। दोनों बच्चों की देखभाल अब अकेले पिता पर आ गई है, जो पहले से ही मानसिक तनाव में है। पीड़ित पति का कहना है कि वह केवल अपनी बच्ची को सुरक्षित वापस चाहता है और पत्नी की भलाई को लेकर भी चिंतित है।
