भदोही में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा,दो की मौत,दो गंभीर रूप से घायल
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात में ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में हाईवे नंबर 19 पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि लक्ष्मणियां गांव निवासी शनि (16), अजय यादव (26), आर्यन (18) व शिवम (17) बीती रात एक ही बाइक पर सवार होकर महराजगंज से घर लौट रहे थे। बाइक आर्यन चला रहा था। जैसे ही वे वाराणसी-प्रयागराज हाइवे के दक्षिणी लेन पर कोठरा के पास पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर लहराते हुए डिवाइडर से जा टकराई। चारों हाइवे पर गिर पड़े। इस बीच पीछे से आ रहा ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया। शनि की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीनों को औराई ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अजय को भी मृत घोषित कर दिया।
आर्यन और शिवम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चारों फर्नीचर बनाने का काम करते थे। काम खत्म होने के बाद सभी बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
