फर्रुखाबाद में बाइक टक्कर: दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कादरी गेट थाना क्षेत्र में बाइक की हुई आमने सामने भिड़ंत में दो युवकाें की की मौत हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
शहर कोतवाली के मोहल्ला नुंनहाई निवासी संभव मिश्रा (24) पुत्र राजन मिश्रा अपने साथी निश्चल अग्निहोत्री (35)पुत्र प्रदीपकुमार निवासी कादरी गेट के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान थाना कादरी गेट क्षेत्र के अनोखेलाल मिष्ठान भंडार के सामने बढ़पुर में सामने से आ रहे डिलीवरी बॉय प्रवीन( 28) पुत्र करी सिंह निवासी तिर्वा कोठी फतेहगढ़ की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दाेनाें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी को तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया। प्रवीन की उपचार के दौरान दौरान मौत हो गई। कुछ ही देर में संभव मिश्रा को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल निश्चल अग्निहोत्री की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल से कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शहर काेतवाल राजेश पांडेय ने बताया कि थाना कादरी गेट पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। डॉक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को देकर दोनों शव मोर्चरी में रखवा दिए है।
