यूपी में नशे पर महायुद्ध: कोडीन माफियाओं पर योगी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, 128 FIR से हड़कंप
Lucknow News: योगी सरकार ने अवैध नशे के कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक दवाओं के अवैध व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एएनटीएफ और एफएसडीए की संयुक्त छापेमारी में लाखों की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई हैं और 128 मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। कई जिलों में संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स पर तत्काल बिक्री रोकने के आदेश लागू कर दिए गए हैं।
मिशन मोड में छापेमारी
पब्लिक हेल्पलाइन पर बढ़ी सूचनाएं
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि अवैध नॉरकोटिक दवाओं की बिक्री और आवाजाही से जुड़ी सूचना विभाग द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर 8756128434 पर भेजी जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले-दर-जिले अभियान को और तेज किया गया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
28 जिलों में 128 एफआईआर - सबसे ज्यादा वाराणसी में कार्रवाई
प्रदेश के 28 जिलों में कुल 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें वाराणसी में सबसे अधिक 38, जौनपुर में 16, कानपुर नगर में 8, गाजीपुर में 6, लखीमपुर और लखनऊ में 4-4 एफआईआर शामिल हैं। बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली और मीरजापुर सहित कई जिलों में कुल 52 अतिरिक्त मामले दर्ज किए गए हैं। यह राज्य में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सामूहिक कार्रवाई मानी जा रही है।
