Amroha News: अमरोहा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक समारोह से लौट रहीं महिलाओं पर कुछ युवकों ने सरेराह भद्दे कमेंट किए और छेड़छाड़ की। महिलाओं के विरोध करने पर हालात और बिगड़ गए और माहौल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क पर गुंडागर्दी - कपड़े फाड़े
मैरिज हॉल से दावत खाकर घर लौट रहीं एक महिला और उसकी दो पुत्रवधुओं के साथ दाउद सराय रोड पर युवकों ने न सिर्फ अश्लील टिप्पणियां कीं बल्कि महिलाओं के बुर्के तक फाड़ दिए। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे स्थिति और गंभीर हो गई।
हमलावरों का तांडव - परिजनों को दौड़ाकर पीटा
आरोप है कि फैज आलम और अजहान ने अपने साथी उस्मान और जाहिद को बुला लिया। चारों युवकों ने महिलाओं के परिजनों को सड़क पर दौड़ाकर जमकर पीटा, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बढ़ती भीड़ को देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
कानून की कार्रवाई - चार आरोपी नामजद
सीओ सिटी अभिषेक यादव के अनुसार, अहजान, फैज आलम, उस्मान और जाहिद के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।