मेरठ। मेरठ के किसानों के लिए आलू की बुवाई हेतु उद्यान विभाग ने बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि किसान 20 सितंबर 2025 से 4 अक्टूबर 2025 तक आलू के बीज प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी विभाग द्वारा किसानों को नकद मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले आलू के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।
आवेदन के लिए किसानों को निम्नलिखित दस्तावेज आधार कार्ड की प्रति,खतौनी की नकल,बैंक पासबुक की छायाप्रति,एक पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होंगे।
इच्छुक किसान अपने आवेदन पत्र सर्किट हाउस परिसर स्थित उद्यान विभाग कार्यालय में 20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक जमा कर सकते हैं।
किसानों से अपील
जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है ताकि आलू की बुवाई के लिए समय पर बीज उपलब्ध हो सके। यह योजना किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान कर उनकी फसल उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगी।