मेरठ। एसडीएम मेरठ दीक्षा जोशी के नेतृत्व में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता पल्लवपुरम एवं परतापुर संबंधित नायब तहसीलदार के साथ किसानों की बैठक हुई। इस बैठक में किसान यूनियन के बैनर तले किसान धरने पर बैठ गए। किसानों ने तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत की। किसानों ने आरोप लगाए कि दाखिल खारिज में 1 % रिश्वत तहसील में ली जा रही है।
किसानों ने इस दौरान दाखिल खारिज, खतौनी संशोधन, नो ड्यूज के बावजूद लोन कम न होना, डोलबंदी, नपाई न होना रही प्रमुख समस्या को उठाया।उप जिलाधिकारी दीक्षा जोशी ने सप्ताह भर में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान कहा गया कि होली तक नहीं मांगा जाएगा बिजली बिल बकाया।उप जिलाधिकारी ने होली तक 15 दिन का गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान यूनियन मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई ट्रैक्टर तिरंगा परेड जो कि शहीद स्मारक पहुंची। उसमें गहमागहमी के उपरांत शुक्रवार यानी आज 30 जनवरी को बैठक आज तहसील सदर मेरठ में उप जिलाधिकारी दीक्षा जोशी के नेतृत्व में उनके कार्यालय में हुई। जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत परतापुर एवं पल्लवपुरम और नायब तहसीलदार आदेश कुमार और सोहनपाल आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में लगभग 115 ग्रामों के संगठन के जिम्मेदारों ने बैठक में प्रतिभाग किया। जिसके कारण कार्यालय भर गया और गहमागहमी का माहौल हो गया तब जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कुछ कार्यकर्ताओं को बाहर बैठने की सलाह दी। क्योंकि एसआईआर का कार्य चलने के कारण सभागार में भी भीड़ है उसके उपरांत बैठक शुरू हुई। जिसमें मुख्य रूप दाखिल खारिज नामांतरण न होने की सबसे बड़ी गंभीर समस्या बताते हुए तहसील परिसर में भ्रष्टाचार होना बताकर किसानों ने इसका रेट फिक्स होना बताया बैनामे की धनराशि के सापेक्ष 1% रिश्वत इस काम की होना बताकर किसानों ने हल्ला मचाया। जिस पर एसडीएम ने इसकी जांच कराने की बात कही और किसानो के सभी मामले अपने स्तर से दिखवाने का आश्वाशन किसानों को दिया नामांतरण , नाम शुद्धिकरण , अंश सुधार, डोलबंदी , नपाई के लगभग 55 शिकायत के प्रार्थनापत्र किसानों ने जिलाध्यक्ष के माध्यम से उप जिलाधिकारी को दिए। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने उप जिलाधिकारी की सहमति पर दस दिन में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण न होने की स्थिति पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सप्ताह भर में निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने गन्ना भुगतान कराने की मांग की गन्ना भुगतान न होने तक किसानों ने बिजली बिल देने असमर्थता जताई। जिसे लेकर भरी हंगामे की स्थिति बन गई। जिस पर उप जिलाधिकारी ने होली तक 15 दिन का भुगतान कराने और होली तक कोई कनेक्शन नहीं काटे जाने का वायदा किसानों से किया और भुगतान के सापेक्ष ही आनुपातिक बिजली बिल लिए जाने का आश्वासन किया। किसी का कनेक्शन नहीं काटे जाने का वायदा भी किसानों से किया इस दौरान ग्रामों में सफाई , तालाब सफाई आदि की समस्याओं पर खंड विकास अधिकारी ने जल्द कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा हम किसानों की समस्याओं के समाधान को शांतिपूर्वक चाहते हे समाधान न होने की परिस्थिति में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मोनू टिकरी,मेजर सुरेन्द्र, वीरेंद्र, लाला, बिट्टू, सनी, राजेश, सुनील, ब्रजवीर, बबलू गुर्जर , प्रशांत त्यागी, दिवाकर, हर्ष, धीरज, रामफल, सुधीर, रविन्द्र , विनोद, आदि शामिल रहे।
टिप्पणियां