मेरठ में सर्राफा व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी नितिन वर्मा पर मुकदमा दर्ज

मेरठ। बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री और सर्राफा व्यापारी विजय आनंद अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दिए जाने से सर्राफा बाजार में सनसनी फैल गई है। धमकी देने का आरोप एक करोड़ रुपये की सोने की चोरी के आरोपी नितिन वर्मा पर है, जो हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है।
घटना की जानकारी जब व्यापार संघ के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। संयुक्त व्यापार संघ और सर्राफा व्यापारियों ने देहलीगेट थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना है कि गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने न ही कोई ठोस कार्रवाई की और न ही अभी तक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
व्यापार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तो मेरठ का सर्राफा बाजार ही नहीं, बल्कि पूरा व्यापारिक बाजार बंद कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आरोपी नितिन वर्मा पर गंगा ज्वेलर्स से एक करोड़ रुपये का सोना चोरी करने का आरोप है और वह इस मामले में पहले जेल जा चुका है। अब जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से धमकी देकर व्यापारियों में दहशत फैला दी है।