सहारनपुर में युवक की बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराई, हुई मौत
.jpg)
सहारनपुर (बड़गांव)। नानौता से बाइक पर घर लौट रहे शराब ठेके के सेल्समैन बड़गांव निवासी संदीप कश्यप (34) की सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के बाद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संदीप कश्यप नानौता में शराब ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था। वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
बीती रात करीब 12 बजे वह दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे अंडरपास के समीप नानौता-बड़गांव मार्ग पर घायल अवस्था में पड़ा था। पास ही उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में नानौता अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का मानना है बाइक पेड़ से टकराई होगी। हेलमेट नहीं होने के कारण सिर में चोट लगने से मौत हो गई। यदि उसने हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच सकती थी। संदीप के दो बच्चे एक बेटा तथा एक बेटी है।