मेरठ। मेरठ-करनाल हाइवे पर सरूरपुर के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट के बाद ग्रामीणों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। वहीं, पूर्व विधायक संगीत सोम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यह केस केवल औपचारिकता के लिए दर्ज किया गया है और कोई कार्रवाई नहीं होगी।
घटना में मारपीट के आठ आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, फिर भी मुकदमा दर्ज होने से उनमें नाराजगी है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर पूर्व विधायक संगीत सोम से मुलाकात की।
संगीत सोम ने स्पष्ट किया कि भूनी टोल प्लाजा पर काम करने वाली कंपनी का टेंडर पहले ही रद्द हो चुका था। कंपनी ने इसके खिलाफ कोर्ट में अपील की, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने घटनाक्रम की औपचारिकता के तहत 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब तक वे हैं, किसी का नुकसान नहीं होगा।