मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने हर्ष फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 24 नवंबर को युवक शाहनवाज और उसके पुत्र सुहैल व साकिब व उनके कुछ अज्ञात दोस्तों द्वारा वादी के साथ कहासुनी व हाथापाई करना तथा सुहैल व साकिब पुत्रगण शाहनवाज व शाहनवाज पुत्र हाजी आफताब द्वारा फायरिंग की गई थी। जिसमें गोली वादी की बेटी अक्शा को लगी थी। जिसमें अक्शा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0-834/2025 धारा-103 (1) / 115 (2) / 351 (3)/3(5) बीएनएस बनाम शाहनवाज पुत्र हाजी आफताब, सुहैल पुत्र शाहनवाज, साकिब पुत्र शाहनवाज समस्त नि0गण श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, सुहैल व साकिब के अज्ञात दोस्त पता अज्ञात के विरुद्द दर्ज हुआ था।
लिसाडी गेट पुलिस ने शाहनवाज पुत्र हाजी आफताब उम्र करीब 48 वर्ष निवासी श्यामनगर थाना लिसाडीगेट और सुहैल पुत्र शाहनवाज उम्र करीब 24 वर्ष निवासी उपरोक्त को आज मदीना कालोनी फेस-02 से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में परवीन पत्नी शाहनवाज निवासी उपरोक्त तथा अभियुक्त साकिब उपरोक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।