मेरठ। थाना परतापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तलाशी लेने पर 530 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों चरस तस्कर स्कार्पियो से चरस की तस्करी करते थे।
सीओ ब्रह्मपुरी के पर्यवेक्षण में थाना परतापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर काशी टोल प्लाजा पर एक स्कॉर्पियो की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान वाहन में सवार शाहबाज पुत्र तसलीम निवासी पुरवा हाफिज अब्दुल करीम भूसा मंडी मोहल्ला मछेरान थाना रेलवे रोड मेरठ एवं सलमान पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी बीआई मार्केट मोहल्ला घोसी बड़ा बाजार थाना लालकुर्ती को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के उपरांत सलमान की निशानदेही पर उसके घर से 530 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा संयुक्त रूप से नशीले पदार्थ की बिक्री करना स्वीकार किया गया तथा उक्त कार्य में स्कॉर्पियो का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया।
बरामदगी के आधार पर थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 601/2025 धारा 8/20/20B(II)/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त शाहबाज उपरोक्त पूर्व से थाना लिसाड़ी गेट एवं थाना लोहियानगर से दर्ज मुकदमों में वांछित है, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों को अवगत करा दिया गया है।