मेरठ। पुलिस ने कचहरी परिसर व सर्किट हाउस में डॉग स्क्वायड एवं एएस चेक टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया। डॉग स्क्वायड टीम एवं एएस चेक टीम द्वारा कचहरी परिसर तथा सर्किट हाउस में संयुक्त रूप से सुरक्षा मानकों के अंतर्गत चेकिंग की गई। कचहरी परिसर में मुख्य द्वार, पार्किंग स्थल, कोर्ट परिसर, रिकॉर्ड रूम, अधिवक्ताओं के चेंबर, सार्वजनिक मार्ग एवं अन्य संवेदनशील स्थानों का गहन निरीक्षण किया गया।
डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध वस्तुओं, बैगों, वाहनों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विस्तृत सर्च ऑपरेशन संचालित किया गया। एएस चेक टीम ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-नियंत्रण, सीसीटीवी कवरेज, बैरिकेडिंग एवं भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की जांच कर मौके पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इसी प्रकार सर्किट हाउस में भी डॉग स्क्वायड एवं एएस चेक टीम द्वारा सम्पूर्ण परिसर,मार्गो, कमरों, पार्किंग, सार्वजनिक क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों की संयुक्त रूप से तलाशी एवं सुरक्षा समीक्षा की गई। टीमों द्वारा सुरक्षा प्रबंधन, प्रवेश व्यवस्था, तैनात कर्मियों की सतर्कता तथा तकनीकी निगरानी व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए।