भावनगर में बड़ा हादसा टला: पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, 10- 15 अस्पतालों तक फैली लपटें- शीशा तोड़कर बचाए गए 20 से ज्यादा मरीज
Gujarat News: गुजरात के भावनगर शहर के काला नाला इलाके में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब देव पैथोलॉजी लैब में अचानक आग लग गई। आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर रखे कचरे से हुई, पर कुछ ही मिनटों में लपटें कॉम्प्लेक्स के बड़े हिस्से तक फैल गईं और कई अस्पतालों व दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
10-15 अस्पतालों वाला कॉम्प्लेक्स बना घटनास्थल
शीशा तोड़कर निकाले गए बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर मरीज
आग के बढ़ते खतरे को देखते हुए फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय लोगों ने मिलकर शीशे तोड़कर 19- 20 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें बच्चे, बुजुर्ग और भर्ती मरीज शामिल थे। समय रहते किए गए इस रेस्क्यू अभियान से एक बड़ा हादसा टल गया।
50 से ज्यादा कर्मचारियों और 5 फायरफाइटर्स ने संभाला मोर्चा
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और 50 से अधिक कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लगातार प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।
सभी मरीजों को सर टी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, जांच जारी
घटना के तुरंत बाद प्रभावित अस्पतालों के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के सर टी हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, वहीं आग के कारणों की जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि यदि समय रहते बचाव कार्य न होता तो नुकसान कहीं अधिक हो सकता था।
