मेरठ में शराब की दुकान चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार, एक घायल
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक चोर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की गयी शराब की पेटी व नकदी बरामद हुई है। दिनांक 5 जनवरी की रात थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा शिव चौक के पास शराब की दुकान में कुंबल लगाकर गल्ले में रखे करीब छह हजार रूपये व अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी की गई थी। घटना के संबंध में थाना कंकरखेड़ा पर मु0अ0सं0 13/2026 धारा 305, 331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दो टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की थी। पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त दो अभियुक्त अजीम पुत्र नदीम निवासी पीर वाली गली अनूपनगर फाजलपुर थाना कंकरखेडा मेरठ और चाहत पुत्र हयातुल्ला निवासी भूसा मण्डी के पास महताब सिनेमा थाना सदर बाजार मेरठ को मार्शल पिच ग्राउण्ड के पास से 2450 रूपये व चोरी की दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि घटना में एक अन्य अमजद पुत्र युसूफ निवासी बुढिया का बाग महताब सिनेमा के पास थाना सदर बाजार है जो कि घटना का मुख्य अभियुक्त है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अमजद NH 58 पर एलआईसी कट के पास छिपा हुआ है। वह कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए अमजद की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
